Speedster Shoaib Akhtar reveals about 2010 match-fixing scandal | वनइंडिया हिंदी

2019-11-02 100

Former speedster Shoaib Akhtar, once again fuelling match-fixing allegations against his former Pakistan teammates.Pakistan cricket had plunged into one of its many crisis in recent years when fast bowler Mohammad Aamir, Mohammad Asif and Salman Butt were banned for spot-fixing in 2011.Akhtar said he was livid when he came to know that Aamir and Asif had indulged in corruption during a Test against England.

पाकिस्तान क्रिकेट को 2010 में मैच फिक्सिंग कांड ने सबकी को हिला कर रखा दिया था , जब एक नहीं बल्कि तीन राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्रतिबंध लगा दिया था। सलामी बल्लेबाज सलमान बट के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पांच साल का निलंबन दिया था। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में पाकिस्तान के अपने पूर्व उन क्रिकेटरों पर बयान दिया जो फिक्सिंग में शामिल रहे।

#ShoaibAkhtar #Matchfixing #RewindWithSaminaPeerzada